Today Breaking News

गाजीपुर में कुंडी से लटका मिला BDC मेंबर का श‌व, पत्नी से फोन पर हुआ था झगड़ा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के परजीपाह चट्टी निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने घर के बरामदे में कुंडी से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है। मृतक वर्तमान में ग्राम पंचायत चावनपुर गनी का क्षेत्र पंचायत सदस्य है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही अंतिम संस्कार कर दिया।

कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के परजीपाह निवासी रामनाथ गुप्ता का तीसरा पुत्र विशाल गुप्ता (30) वर्तमान में चावनपुर प्रथम का क्षेत्र पंचायत सदस्य था। उसका शव बरामदे में कुंडी से लटका हुआ मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मिलनसार स्वभाव का था। किराने की दुकान के अलावा वर्तमान में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी था। देर रात पत्नी से मोबाइल पर किसी से लगातार बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।

परिजनों ने नहीं दी तहरीर

ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है। मृतक विशाल गुप्ता का एक 4 वर्षीय प्रियांशु पुत्र है। मृतक की पत्नी पूजा सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

'