Today Breaking News

Ghazipur News: लाखों रूपये बिल बकाया होने पर बीएसएनएल एक्सचेंज की बिजली कटी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Bsnl Exchange Shutdown: सिधौना स्थित सरकारी बीएसएनएल एक्सचेंज उपेक्षा और अनदेखी का शिकार होकर बंद हो चुका है. विद्युत निगम का नौ लाख रुपये का बिल बकाया होने से बिजली निगम ने बीएसएनएल एक्सचेंज का कनेक्शन काट दिया है. बीएसएनएल एक्सचेंज (Bsnl Exchange) का बिजली कनेक्शन कटने से इनवर्टर सेवा भी बाधित हो गई है.

बीएसएनएल उपकेंद्र में जनरेटर या डीजल ईंधन की कोई व्यवस्था नहीं है. उपकेंद्र के सभी कर्मचारी छह माह पूर्व ही बीएसएनएल एक्सचेंज छोड़कर जा चुके हैं. पिछले एक साल से बीएसएनएल एक्सचेंज सेवाविहीन हो चुका है. आसपास के हजारों उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल और इंटरनेट सेवा से वंचित होना पड़ रहा है.

सेवा बंद होने से अधिकतर लोग अपने बीएसएनएल सिमकार्ड को अन्य निजी कंपनी में बदलवा रहे हैं. सैदपुर के बीएसएनएल एसडीओ सर्वेश यादव ने बताया कि विद्युत निगम का सिधौना बीएसएनएल एक्सचेंज पर नौ लाख के करीब बिल बकाया होने की शिकायत विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से दे दी गई है. बिजली बिल भुगतान होने के बाद ही बीएसएनएल एक्सचेंज सुचारू रूप से कार्यरत हो पाएगा.

यह एक गंभीर समस्या है जो स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने और बीएसएनएल एक्सचेंज को फिर से चालू करने के लिए कदम उठाने चाहिए.

'