Today Breaking News

सोनवल रेलवे क्रासिंग पर जाम का झाम बना नासूर - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के ताडीघाट-दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर स्थित सोनवल क्रासिंग पर आए दिन लगने वाले जाम के झाम से लोगों को छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सुबह, दोपहर एवं शाम को ट्रेन के आने के समय चालकों के द्वारा अपने सवारी वाहनों को ट्रैक से लेकर सुहवल-ढढनी मुख्य मार्ग पर बींचोबीच बेतरतीब तरीके से खड़ा कर देने से मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो जाता है।

जाम इस कदर हो जाता है कि दो पहिया वाहनों का निकलना तो दूर पैदल राहगीरों के लिए भी मुसीबत का सबब बन जाता है। लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी रेलवे पुलिस बल एवं स्थानीय थाने को बखूबी है, बावजूद जिस तरफ से उदासीनता बरती जा रही है, भविष्य में कभी ट्रेन दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

राहगीरों ने बताया कि जाम में‌ आए दिन मरीज, छात्र, सरकारी, गैर सरकारी कर्मियों के अलावा, व्यापारी, कोर्ट कचहरी जाने वाले भी फंसने से अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच पाते हैं। लोगों ने बताया कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए दोनों महकमें से कई बार शिकायत किया गया। समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे एवं स्थानीय पुलिस एक दूसरे के अधिकार क्षेत्र का हवाला देते है।

वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इनका स्टैंड किसी दूसरे सुरक्षित जगह पर बनवाया जाए ताकि जाम से निजात मिल सके। साथ ही ऐसे वाहनों व चालकों के खिलाफ अभियान चला सख्त कार्यवाई की जाए। जानकारी के अनुसार चलने वाली एकमात्र स्पेशल पैसेन्जर ट्रेन दिलदारनगर से सोनवल क्रासिंग तक संचालित होती है। यह ट्रेन दिन में तीन बार आती है और इतने ही बार वापस जाती है। आरपीएफ निरीक्षक बालगंगाधर ने बताया कि यह सिविल पुलिस का मामला है। बावजूद इसके ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाई की जायेगी ताकि सुरक्षित ट्रेन संचालन में समस्या न आए।

'