Today Breaking News

गाजीपुर में 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत प्रस्तावित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, ग़ाज़ीपुर. गाजीपुर में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार, एक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 सितंबर को किया जाना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव, स्वप्न आनन्द, ने बताया कि यह आयोजन गाजीपुर जिला न्यायालय, सैदपुर वाह्य न्यायालय, मुहम्मदाबाद व जखनियां ग्राम न्यायालय के साथ-साथ अन्य सरकारी संस्थानों में होगा।

इस आयोजन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्दिष्ट कई प्रकार के मामले जैसे उत्तराधिकार प्रमाण पत्र संबंधित, छोटे और लघु दंडिक वाद, पारिवारिक वाद, धारा-138 एनआई एक्ट, स्टाम्प वाद/पंजीयन वाद, मोटर अधिनियम वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, वाट-माप प्रचलन अधिनियम वाद, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी वाद, सुलह समझौता, और मध्यस्थता के माध्यम से वैवाहिक विवादों को परिपक्व करके राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

आयोजन की जानकारी और विधिक सेवा/सहायता कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने के लिए, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

'