Today Breaking News

सीएम योगी एक दिवसीय दौरे पर आज आएंगे वाराणसी, मुरारी बापू के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को को वाराणसी आएंगे। विकास कार्यों के साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर का जायजा लेंगे। प्रशासन की बाढ़ की संभावनाओं पर तैयारी और इंतजाम की पड़ताल करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस सभागार में डीएम और कमिश्नर समेत सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की दोपहर वाराणसी पहुंचेंगे। वाराणसी के पुलिस लाइन से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए रवाना होंगे। 

मंदिर कॉरिडोर में कथा वाचक मुरारी बापू के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गंगा द्वार से गंगा में बढ़ते जलस्तर को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वाराणसी के मेयर, पार्षदों और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रात में सीएम लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

'