गाजीपुर में 4 नवनिर्मित छात्रावास भवनों का CM ने किया लोकार्पण, अभिभावकों के खाते में भेजे 1200
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. live ghazipur news: गाजीपुर में मुख्यमंत्री के द्वारा लोकभवन, लखनऊ से आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित छात्रावास / एकेडमिक भवनों का लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में जिले के 4 नवनिर्मित छात्रावास भवनों (केजीबीवी रेवतीपुर, देवकली, जमानियां और सैदपुर ) का लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण के साथ ही केजीबीबी रेवतीपुर, देवकली, मानियां और सैदपुर में कक्षा 9 में विज्ञान वर्ग हेतु छात्राओं का प्रवेश प्रारम्भ हो गया। मुख्यमंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग एवं स्टेशनरी की धनराशि रुपए 1200 को बटन दबाकर अभिभावकों के खातों में अंतरित किया गया। मुख्यमंत्री के बटन दबाते ही जिले के परिषदीय द्यालयों में अध्ययनरत लगभग दो लाख पांच हजार बच्चों के अभिभावकों के खातों में धनराशि अंतरित हो गयी।
सीएम द्वारा विभाग के अन्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं का शुभारम्भ किया गया। लर्निंग बाई डूइंग पद्धति को शिक्षण में सम्मिलित करने और छात्रों में कौशल विकास करने के उद्देश्य से प्रत्येक विकासखण्ड के 02 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लर्निंग बाई डूइंग लैब स्थापित किये जाने की योजना का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को सदैव अपने ज्ञान को बढ़ाने और अपने को अद्यतन तकनीकों अपनाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किये जाने पर जोर दिया गया।
लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया
मुख्यमंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की जनाओं का शुभारम्भ / लोकार्पण ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम को जिला स्तर पर रायफल क्लब सभागार आयोजित किया गया था। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों से पूर्ण मनोयोग से शिक्षण करते हुए पूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया और प्रतिमाह के प्रथम बुधवार को होने वाली विद्यालय प्रबन्ध समिति की क में समस्त अभिभावकों को आमंत्रित कर अभिभावकों से उनके पाल्यों के पठन-पाठन तथा अन्य बिन्दुओं पर वार्ताकर अपनी शिक्षण योजना के क्रियान्वयन पर बल दिया गया।