बिहार से पिस्टल बेचने आया हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट, 5 पिस्टल 9 मैगजीन बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी. बिहार के मुंगेर से पिस्टल लेकर वाराणसी में डिलीवरी देने आए शातिर तस्कर को शुक्रवार रात एसटीएफ ने दबोच लिया। एसटीएफ की टीम ने सारनाथ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, उसके कब्जे से पांच देसी पिस्टल और नौ मैगजीन बरामद की। आरोपी के खिलाफ सारनाथ थाने में केस दर्ज किया गया, एसटीएफ को पूछताछ में बड़े गिरोह की जानकारी भी मिली।
शुक्रवार को एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने इनपुट के बाद सारनाथ रेलवे स्टेशन के बाहर डेरा डाला। शाम को गोरखपुर से आ रही एक ट्रेन में संदिग्ध युवक देवरिया बरहज थाना के लक्ष्मीपुर खोरी निवासी संग्राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसे सारनाथ थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि असलहों के साथ तस्कर संग्राम सिंह आया था।
गाजीपुर से कुछ लोग असलहा लेने आने वाले थे। पूछताछ में असलहा लेने आने वालों के संबंध में नाम और अन्य जानकारी भी दी। संग्राम के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही उसे पुलिस को सौंप दिया गया। अब खरीदारों की तलाश में पुलिस टीम गाजीपुर रवाना हो गई। एसटीएफ के एएसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अंतरराज्यीय स्तर पर असलहों के तस्कर संग्राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
सिड्डू गिरोह से असलहा लाकर तस्करी करता है
एसटीएफ की पूछताछ में संग्राम ने बताया कि कॉलेज के दौरान ही वह असलहा तस्करी में उतर गया। उसकी मुलाकात बिहार के सिवान जिले के कटवार निवासी मैनेजर सिंह (वर्तमान में मृत) से हुई थी। वह मुंगेर से अवैध असलहे लेकर बेचता है और उससे काफी पैसा मिल जाता है। मुंगेर में असलहा तस्कर सिड्डू से तीन पिस्टल लेकर शुरुआत की। फिर तो 10-10 पिस्टल लाकर बेचा। देवरिया और आसपास के क्षेत्रों में कई लोगों को 15 हजार रुपए में अवैध असलहा बेचा है।