Today Breaking News

CM योगी से मिले BJP नेता पीयूष राय: कहा- बिजली विभाग किसानों, ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किसानों और ग्रामीणों के उत्पीड़न की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। जिसको लेकर भाजपा नेता पीयूष राय ने शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पूर्व भाजपा नेता कृष्णानंद राय के पुत्र पीयूष राय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का रवैया ठीक नहीं है। किसान और आम ग्रामीण काफी परेशान है। सिंचाई के समय में किसानों को बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की शिकायत सीएम से की गई है।

किसानों से अमर्यादित तरीके से व्यवहार

उन्होंने लिखित पत्र के माध्यम से सीएम योगी को बताया कि विधानसभा मुहम्मदाबाद के बिजली विभाग के कर्मचारी और अफसरों द्वारा अमर्यादित तरीके से किसानों से व्यवहार करना, बिजली कर के लिए विश्व बैंक द्वारा किसानों के लिए लगे ट्रांसफार्मर जलने पर न बदलवाना, किसानों के खेती के लिए गए कनेक्शन तार को काट ले जाना जैसे अन्य कृत्य हैं। खैराबारी और दुबिहा फीडर से संबंधित किसान काफी परेशान है। जिसके चलते किसानों के खेती के महत्वपूर्ण समय पर बिजली की व्यवस्था बाधित हो रही हैं। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

Ad: 55% तक के डिस्काउंट पर आज ही घर ले आएं ये रेफ्रिजरेटर, बिजली की भी होगी बचत

दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग

पीयूष राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेता द्वारा जनपद के बिजली विभाग के अफसरों की शिकायत सीएम से किए जाने के बाद महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

'