पांच करोड़ रूपये गबन करने वाला इंडियन बैंक का ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के देवगांव थाने की पुलिस ने पांच करोड़ से अधिक का गबन करने वाले इंडियन बैंक के ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 12 जुलाई को सतीश कुमार सोनकर जो कि गोरखपुर के रहने वाले हैं ने मुकदमा दर्ज कराया कि सैय्यद मोहम्मद अम्मार जैदी निवासी बहराइच जो कि आजमगढ़ के देवगांव में इंडियन बैंक में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थे।
अपने कार्यकाल 24 सितंबर 2021 से 12 जून 2023 तक के दौरान बैंक के विभिन्न एफडी खाता धारकों के खाते से जमा धन का दुरुपयोग किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले की विवेचना अपराध निरीक्षक रूद्रभान पांडेय द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी की गई है, आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रहे अपराध निरीक्षक रूद्रभान पांडेय ने बताया कि आरोपी सैयद मोहम्मद अम्मार जैदी की तलाश की जा रही थी। आरोपी पर खाताधारकों के नाम पर फर्जी लोन करके पैसा हड़पने का आरोप है। इसी क्रम में लगातार शिकायतें मिल रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।