अब्बास अंसारी पार्टी में हैं और रहेंगे, भाजपा को इससे कोई दिक्कत नहीं- अरविंद राजभर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीजेपी के नेतृत्व वाली राजग के साथ जाने के बाद सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने दावा किया है कि अखिलेश यादव ने कहा था कि महागठबंधन में राजभर की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने सुभासपा को कमतर आंका है इसलिए उनका पीडीए फॉर्म्यूला फेल हो जाएगा। पार्टी विधायक अब्बास अंसारी पर अरविंद राजभर ने कहा कि वह सुभासपा में बने रहेंगे और इससे बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं है।
बता दें कि रविवार को ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुभासपा ने एनडीएम का दामन थाम लिया। पहले अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बाद में खुद राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अब एनडीए का हिस्सा हैं। गठबंधन को लेकर सुभासपा के महासचिव अरविंद राजभर ने एनबीटी ऑनलाइन से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी पार्टी में है और रहेंगे। भाजपा को इस पर कोई आपत्ति नहीं है। जेल में बंद अब्बास अंसारी पर लगे आरोपों को लेकर राजभर ने कहा कि मामले में अदालत अपना काम करेगा।
विपक्षी दलों के साथ जुड़ने को लेकर सवाल किया गया तो राजभर ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बताया था कि अखिलेश यादव ने कहा था कि महागठबंधन में राजभर की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश ने सुभासपा को कमतर आंका। उनका पीडीए का फॉर्मूला फेल हो जाएगा क्योंकि उसमें दलितों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि अमित शाह से मुलाकात से पहले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ही योगी जी से राजभर की मुलाकात हुई थी।