Today Breaking News

गाजीपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बनेंगे 3,382 प्रधानमंत्री आवास

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में हर ग्रामीण को आवास मिलेगा। वर्ष 2023-24 में 3382 प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसे लेकर विभाग ने लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। अब तक 16 सौ लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा चुका है, शेष का कराया जा रहा है। इसके बाद उनके खाते में पहली किस्त भेजी जाएगी।

जनपद में 2017 से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 60 हजार आवास पूर्ण हो चुके हैं। 3382 आवास बनने के बाद पात्रता सूची में शामिल सभी पात्र संतृप्त हो जाएंगे। इसके बाद फिर से सर्वे कर नई पात्रता सूची बनाई जाएगी। केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी आवास विहीन परिवारों को छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण शुरू की। इसके बाद सरकार की पात्रता सूची में शामिल परिवारों को मेरिट के आधार पर आवास आवंटन का कार्य शुरू हुआ।

85 हजार आवास किए जा चुके हैं आवंटित

जनपद में अब तक कुल 85 हजार प्रधानमंत्री आवास सरकार की ओर से आवंटित किए जा चुके हैं। इनमें से 60 हजार से अधिक का निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है और शेष का निर्माण चल रहा है। अगर पिछले कुछ वर्षों पर नजर डालें तो वित्तीय सत्र 2022-23 में 30 हजार प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुए, जो एक वित्तीय सत्र में अब तक का सबसे अधिक आवास है।

इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष-2020-21 और 2021-22 में कुल 29640 प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए गए हैं। अगर दोनों वर्ष का अलग-अलग आंकड़ा देखें तो 2020-21 में 17786 और 2021-22 में 11854 प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को दिए गए।

तीन किस्त में मिलते हैं लाभार्थियों को पैसे

प्रधानमंत्री आवास के लिए लाभार्थी को तीन किस्त में कुल 1.20 लाख रुपये दिए जाते हैं। प्रथम किस्त 40 हजार, द्वितीय किस्त 70 और तृतीय किस्त 10 हजार रुपये की होती है। प्रथम किस्त मिलने के बाद लाभार्थी आवास का निर्माण शुरू कराता है, जब पैसा खर्च हो जाता है तो फिर अगली किस्त मिलती है। वर्तमान वित्तीय सत्र में 3382 प्रधानमंत्री आवास जनपद को मिले हैं।

'