Today Breaking News

पुलिस विभाग की तीन दिवसीय अंतर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता, कबड्डी के फाइनल में गाजीपुर अव्वल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस लाइन गाजीपुर में हुई पुलिस विभाग की वाराणसी जोन की 28वीं अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता में जोन के 275 पुरुष एवम महिला खिलाडियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चली। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया। जिस में वाराणसी जोन की विभिन्न जनपदों सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर, बलियां, मऊ, मिर्जापुर, चंदौली की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता के परिणाम के तहत पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती विजेता जनपद जौनपुर, ग्रीको रोमन कुश्ती का विजेता जनपद आजमगढ़, महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती का विजेता जनपद गाजीपुर, वेटलिफ्टिंग पुरुष का विजेता जनपद गाजीपुर, कबड्डी पुरुष टीम का विजेता जनपद गाजीपुर एवं कबड्डी महिला टीम का विजेता जनपद गाजीपुर रहा।

आज हुए पुरुषों एवं महिलाओं की कबड्डी के फाइनल प्रतियोगिता में जनपद गाजीपुर की दोनों टीमों ने जनपद वाराणसी पर विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता के अंत में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा सभी विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

'