गाजीपुर में आकाशीय बिजली से 2 की मौत, 5 झुलसे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति समेत 5 युवतियां झुलस गई हैं। जिनको इलाज के लिए सीएचसी मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना भांवरकोल थाना क्षेत्र के खरडीहा की है।
खरडीहा में 3 लोग धान की रोपाई करने के लिए गांव से पूरब नर्सरी से बीज उखाड़ रहे थे। इसी दौरान सभी लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें कन्हैया राम (47) और ओमप्रकाश राम ( 27) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हीरालाल राम (55) गंभीर रूप से झुलस गया। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी मोहम्मदाबाद ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं तरका ग्राम सभा के पिंड़रोई मौजे में धान रोप रही 4 युवतियां भी गंभीर रूप से झुलस गई। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
भांवरकोल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि खरडीहां में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।