गाजीपुर में नवागत CMO ने CHC का किया औचक निरीक्षण, कर्मचारी मिले गैरहाजिर, वेतन रोकने का आदेश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नवागत सीएमओ डा0 देश दीपक पाल ने मंगलवार को अचानक रेवतीपुर सीएचसी पर धमक पड़े। जिसके चलते कर्मचारियों में हडकंम्प मच गया। निरीक्षण में डाक्टर समेत कुल 17 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए।जिसपर उन्होंने सभी को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सीएमओ ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का वेतन आहरण पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया। सीएमओ की इस कार्यवाई के बाद से ही महकमें में हडकंम्प मचा हुआ है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. देश दीपक पाल सबसे पहले ओपीडी पहुंचे। जहां डॉ. अमर मरीजों को देख रहे थे। उन्होंने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, जिसमें 17 गैर हाजिर मिले। इसके बाद वह दवा स्टोर रूम, लैब, ओपीडी के वार्ड पहुंच चिकित्सकीय व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद वह हेल्थ एटीएम मशीन का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने मशीन से खुद का सुगर व ब्लड प्रेशर जांच करवाया।
परिसर के निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर विफर पडे। इसके बाद वह प्रसव कक्ष, आपातकालीन कक्ष, कोल्ड चैन कक्ष, आफिस आदि का निरीक्षण करने के साथ ही, बाल आधार, जननी सुरक्षा, कोविड, टीकाकरण, संचारी रोग नियंत्रण, पुरूष, महिला बंध्याकरण आदि के बारे में जानकारी ली ।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
साथ ही दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी पूछताछ किया।सीएमओ डा. देश दीपक पाल ने मातहतों को चेताया कि समय से ड्यूटी न आने वाले कर्मचारियों की अब खैर नहीं है। कहा कि शासन की मंशा के अनुसार चिकित्सकीय कार्य व योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कुल 17 कर्मचारियों को नोटिस जारी
सीएमओ डाक्टर देश दीपक पाल ने बताया कि निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 2 डॉक्टरों समेत कुल 17 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही उनका वेतन अगले आदेश तक जारी करने पर रोक लगा दी गई है।