Today Breaking News

सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा आज, केंद्र और प्रदेश के मंत्री होंगे शामिल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। सीएम जीआई टैग बनारसी लंगड़ा आम को वाराणसी से शारजाह के लिए रवाना करेंगे। केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर रोहनियां जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वापसी में सर्किट हाउस में अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और 27 जून को होने वाले वर्चुअल संवाद की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर एक बजे वाराणसी पहुंचेंगे। सीएम राजकीय विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से बनारस से लंगड़ा आम लेकर जा रही खेप को शारजाह की फ्लाइट के लिए रवाना करेंगे। उनके साथ प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी शामिल रहेंगे। इसके बाद सीएम रोहनिया के जगतपुर इंटर कालेज के लिए रवाना होंगे। भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ साल के कार्यकाल का आभार जताने मुख्यमंत्री आएंगे।

जनसभा में लोकसभा की पांच विधानसभाओं के पांच-पांच हजार लोग शामिल होंगे। इसके अलावा सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले पात्र भी होंगे, जो खुद बताएंगे कि नौ सालों में उनके जीवन में सरकार की योजनाओं से कितना परिवर्तन आया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहेंगे। इसके अलावा पांच विधानसभाओं के विधायक, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

बनारसी लंगड़ा आम शारजाह जाएगा

एपीडा के उप महाप्रबंधक डॉ सीबी सिंह ने कहा कि सीएम योगी द्वारा पैक हाउस से पहली बार फ्लैग ऑफ होने वाले जीआई व अन्य उत्पादो में चार से पांच मीट्रिक टन बनारसी लंगड़ा आम वाराणसी एयरपोर्ट से शारजाह जाएगा। 30 से 35 मीट्रिक टन हरी मिर्च, 40 फिट रेफेर कंटेनर से पानी के जहाज से मुंबई के रास्ते दुबई और दोहा जाएगा। इसके अलावा भिंडी समेत अन्य उत्पाद भी भेजने की तैयारी है। एयरपोर्ट से करीब 10 किलोमीटर पर इंटीग्रेटेड पैक हाउस फॉर फूड एंड वैजिटेबल एक्सपोर्ट है।

'