गाजीपुर में सपा पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का हमला; बोले- साढ़े 6 साल में यूपी बना उत्तम प्रदेश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बृहस्पतिवार को हेलीकॉप्टर से गाजीपुर पहुंचे। जखनिया क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव में डिप्टी सीएम ने जन सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है। समाजवादी पार्टी की सरकार में 1000 दंगे हुए। आज साढ़े 6 वर्षों के कार्यकाल में एक भी दंगा हमारी सरकार में नहीं हुआ। हमारी सरकार ने प्रदेश से माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम किया। आज या तो अपराधी जेल में है या प्रदेश से बाहर।
मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम प्रदेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना जन जन तक पहुंची है। गाजीपुर में सबसे बड़ी बात ला एन्ड आर्डर मजबूत हुआ है। मैंने गाजीपुर के लोगों को देखकर भरोसा जताया है कि जब 2024 में लोकसभा का चुनाव होगा तो एकतरफा वोट कमल पर पड़ेगा।
बोले- गर्मी को लेकर अस्पताल तैयार
भीषण गर्मी को लेकर अस्पतालों की तैयारी के बाबत सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं। चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। लगातार राउंड लेने का निर्देश अफसरों को दे दिया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, कृष्ण बिहारी राय, राम तेज पांडेय, विजय शंकर राय, बृजेंद्र राय, मुराहू राजभर, शोभनाथ यादव, रामनरेश कुशवाहा, अभिनव सिन्हा, कालीचरण राजभर, पूर्व विधायक डा संगीता बलवंत, पंकज सिंह चंचल, सरिता अग्रवाल, विवेकानंद पांडेय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।