Today Breaking News

खौफनाक बदला: पत्नी ने साथियों के साथ मिलकर पति के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बांदा. हर घर में घरेलू समस्या को लेकर पति पत्नी के बीच नोकझोंक और मारपीट की घटनाएं आम बात है। हालांकि यूपी के बांदा में एक महिला ने सारी हदें पार करते हुए पति को बंधक बनाया और साथियों की मदद से बेरहमी से पीटा और उसका प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर अमानवीय सजा दी। इसके बाद पत्नी घर से पैसा और गृहस्थी का सामान लेकर बच्चों सहित फरार हो गई। पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गिरवां थाना क्षेत्र की है।

थाना क्षेत्र के ग्राम मसूरी खेरवा निवासी राजू (35) पंजाब में रहकर ठेके में पेंटिंग का काम करता है। पति, पत्नी के बीच 4 दिन पहले किसी बात को लेकर फोन पर ही विवाद हो गया था। इस पर पत्नी ने नाराजगी जाहिर करते हुए घर पर बुलाया था, जिससे राजू अपने गांव आ गया। बुधवार की रात पत्नी ने अपने दो साथियों को घर पर बुलाया, जिन्होंने बंधक बनाकर पति को मारा-पीटा। पत्नी ने साथियों की मदद से ही उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया, जिससे असहनीय पीड़ा के कारण वह बेहोश हो गया।

बच्चों को लेकर पत्नी हुई फरार

इस बीच पत्नी घर में रखे 32 हजार रुपए नगद और गृहस्थी का सारा सामान बटोर कर अपने साथ बच्चों को लेकर रफूचक्कर हो गई। गुरुवार को शाम के समय राजू को होश आया। इसके बाद उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने कुछ दोस्तों को दी। सूचना मिलते ही दोस्त उसके घर पहुंचे और देखा कि घर से गृहस्थी का सामान गायब था।

अस्पताल में भर्ती पति

राजू की हालत देखकर दोस्त उसे फौरन गिरवां थाने ले गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं गिरवां थाना प्रभारी का कहना है कि 30 मई को पति पत्नी के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इसकी जानकारी डायल 112 को दी गई थी। अगले दिन पत्नी अपने भाई के साथ बच्चों को लेकर चली गई है। पति अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया है और पत्नी पर आरोप लगा रहा है।

 
 '