गाजीपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, कच्छा बनियान गिरोह का वांछित निरहू गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में स्वाट टीम व थाना दुल्लहपुर पुलिस की संयुक्त टीम की शुक्रवार रात बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने कच्छा बनियान गिरोह के एक अपराधी रितेश उर्फ निरहू खरवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से रितेश जख्मी हो गया। उसके पास से 01 तमंचा 315 बोर बरामद किया गया है। बता दें कि 2 दिन पूर्व गाजीपुर पुलिस में कच्छा बनियान गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही थी।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कच्छा बनियान गिरोह का वांछित अभियुक्त रितेश उर्फ निरहू खरवार शंकरपुर ग्राम के आस पास किसी घटना को कारित करने के लिए घूम रहा है। इसी सूचना पर शंकरपुर क्षेत्र से आने जाने वाले रास्ते व नहर व सड़क आदि स्थानो पर घेराबंदी की। थानाध्यक्ष दुल्लहपुर व स्वाट टीम ग्राम रामपुर पतारी मोड़ नहर तिराहा के पास चेकिंग कर रही थी।
बदमाश ने पहले फायरिंग की, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में लगी गोली
तभी एक व्यक्ति शंकरपुर नहरमार्ग होते हुए संदिग्ध तरीके से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो चेकिंग कर रही पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए वह खेतों की तरफ भागा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो बदमाश को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। गिरफ्तार रितेश उर्फ निरहू खरवार जिला रोहतास बिहार का रहने वाला है। जिसमे पास से तमंचा और चोरी के गहने बरामद हुए हैं।