Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, नेशनल हाईवे का चक्का जाम कर किया प्रदर्शन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एशिया के सबसे बड़े और सैनिक बाहुल्य गांव गहमर में अघोषित बिजली कटौती और जर्जर तारों के चलते आए दिन हो रही बिजली समस्या से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। डेढ़ महीने के अंतराल पर 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण गहमर सहित आसपास के दर्जनों गांव अंधेरे में डूब गए हैं।

भीषण गर्मी और उमस के कारण एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। गहमर की हजारों दुकानों और घरों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आज शुक्रवार को राम चबूतरा के पास नेशनल हाईवे एनएच-124 से ताड़ीघाट बारा मार्च को जाम कर दिया। देखते ही देखते वहां भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की कारस्तानी के चलते आए दिन लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व भाजपा विधायक सुनीता सिंह के पैतृक गांव गहमर में बिजली कटौती से आजिज ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों एवं संबंधित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

आए दिन होने वाले फॉल्ट से परेशानी बढ़ी

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था कि 33/11 विद्युत उपकेंद्र से होने वाली बिजली आपूर्ति में तकनीकी खराबी के कारण आए दिन फाल्ट होते रहते हैं। ट्रांसफार्मर की क्षमता प्रभावित हो रही है, साथ ही उसकी गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। लोगों के द्वारा प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद बिजली विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से लोग क्षुब्ध थे।

एसडीएम ने लोगों को समझाने की कोशिश की

आज 2 महीने के भीतर ही पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर जलने के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने में जुटे रहे।

'