Today Weather Updates: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार, जानिए आज का मौसम का हाल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम (Today Weather Updates) ने पूरी तरह से करवट ले ली है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई क्षेत्रो में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली है।
राजधानी लखनऊ में शनिवार को दिन में तेज धूप निकलने से जहां लोग भीषण गर्मी से तिलमिलाते नजर आए वहीं रात में की बारिश से तापमान में खासी गिरावट दर्ज कराई है। मौसम विभाग की मानें तो 25-26 जून के बीच राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने 25 जून को पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
ये भी पढ़े: ग़ाज़ीपुर सहित पूर्वांचल में झमाझम बरसात, बिजली गिरने से 12 की मौत, 17 लोग झुलसे
इस दौरान बिजनौर में सर्वाधिक 99 मिमी बारिश दर्ज हुई है। उधर मानसून के आगे बढ़ने की संभावना के चलते 25 जून से पूरे प्रदेश में बारिश के क्षेत्रीय वितरण व तीव्रता में प्रभावी रूप से वृद्धि हो जाने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है।
आज पश्चिमी व पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 27 जून को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस महीने उत्तर प्रदेश में रोजाना कही ना कहीं बारिश होती ही रहेगी।