गर्भवती हैं स्वरा भास्कर, बेबी बंप के साथ दी गुड न्यूज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. स्वरा भास्कर की प्रेग्नेंसी को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं। अब उन्होंने यह खुशखबरी सुनाई है। स्वरा भास्कर मां बनने वाली हैं। वह पहले बच्चे को जन्म देंगी। उन्होंने पति फहाद अहमद के साथ फोटोज शेयर की है जिसमें वह बेपी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं।
पोस्ट में स्वरा ने लिखा कि बच्चे को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं। स्वरा बिल्डिंग की छत पर बैठी हैं उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस पहनी है। फहाद ने उन्हें पीछे से हग कर रखा है। प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए स्वरा ने तीन फोटोज शेयर की हैं।
बच्चे को लेकर एक्साइटेड
स्वरा भास्कर ने बताया कि अक्टूबर में बच्चे को जन्म देंगी। उन्होंने फोटोज के साथ ट्विटर पर लिखा, 'कभी-कभी आपको सभी दुआओं का जवाब एक साथ मिलता है। खुद को आभारी और धन्य मानती हूं। एक्साइटेड हूं। एक नई दुनिया में हमारा कदम।' स्वरा ने इसके साथ हैशटैग दिया, '#comingsoon #Family #Newarrival #gratitude #OctoberBaby।'
स्वरा के पोस्ट पर सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने लिखा, ढेर सारा प्यार। भगवान का आशीर्वाद बना रहे। लिटिल वन के लिए बधाइयां। प्रिया मलिक ने लिखा- बधाई। एक्ट्रेस तिलोतमा लिखती हैं, ओह डियर ढेर सारी बधाई।