ग़ाज़ीपुर में गर्मी से युवा मजदूर की मौत, रास्ते में अचेत होकर साइकिल से गिरा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर में शनिवार को तबीयत कुछ खराब होने पर काम से लौट रहे मजदूर की गर्मी के कारण मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, सैदपुर कोतवाली पहुंचाया। जहां थोड़ी देर बाद पहुंचे मृतक के परिजनों की सूचना पर शव का पंचनामा कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
गौरतलब है कि शनिवार को लच्छीपुर निवासी अब्दुल (30) पुत्र महमूद मजदूरी के लिए साइकिल से सैदपुर नगर आया हुआ था। भीषण गर्मी और धूप के बीच काम करते हुए, दोपहर को अचानक अब्दुल की तबीयत खराब हो गई। वह काम से छुट्टी लेकर घर के लिए लौट गया। रास्ते में डहन गांव के पास अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह साइकिल से सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल उसे निजी चिकित्सक को दिखाया। जांचकर डॉक्टर ने अब्दुल को मृत घोषित कर दिया।
पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव
सूचना पाकर थोड़ी देर में ही सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अब्दुल के पास से मिले कागजों के आधार पर पुलिस ने फोन कर घटना की सूचना अब्दुल के परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस शव लेकर सैदपुर थाने चली आई। थोड़ी देर में रोते बिलखते थाने पहुंचे अब्दुल के पिता महमूद ने घटना के संबंध में पुलिस को लिखित सूचना दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
पिता के सहारे तीन बेटियों को छोड़ गया है मृतक
अब्दुल के पिता महमूद ने बताया कि दो पुत्रों में अब्दुल सबसे छोटा था। मैं राजमिस्त्री का काम करता हूं। अब्दुल भवन निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करता था। जिससे घर का खर्चा पानी चला करता था। 3 वर्ष से उसकी पत्नी सोनी ने भी उसे छोड़ दिया था। वह अपने पीछे तीन बेटियों खुशी (8), आश्मीन (6) और रोजी (4) को छोड़ गया। बेटे के मौत की खबर सुनकर उसकी मां बदरून का रो-रोकर बुरा हाल है।