गाजीपुर में सड़क हादसे में रिटायर बिजलीकर्मी की मौत, 2 घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहां बाजार में रविवार को आमने-सामने बाइक की टक्कर हो गई। जिससे रिटायर बिजली कर्मी की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायलों का इलाज के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि कबीरपुर निवासी ललई सिंह चौहान (65) अपने घर से मोपेड से अपनी रिश्तेदारी जा रहे थे। दुबिहा बाजार में पहुंचे ही थे की सामने से तेज रफ्तार से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ललई सिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। पातेपुर निवासी बाइक सवार दो लड़के गोपाल व शुभम घायल हो गये। युवक की मौत की सूचना मिलने पर मृतक के घर कोहराम मच गया। ललई सिंह चौहान दो वर्ष पहले ही बिजली विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी 5 पुत्रियां और एक पुत्र राजेश है। जो इस समय विदेश में है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर देवेंद्र यादव ने बताया की बाइक एक्सीडेंट में ललई चौहान की मौत हो गई। मृतक के भतीजा विशाल चौहान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।