ग़ाज़ीपुर में गरज-चमक के साथ हुई बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शनिवार देर रात गरज चमक के साथ जमकर बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक किशोर बुरी तरह झुलस गया।
शनिवार की देर शाम मौसम के बदलते रुख के दौरान झमाझम बारिश होने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के कटया लहंग ग्राम पंचायत के आडार मौजा में रामबिलास यादव की बेटी ममता यादव (18) देर शाम खेत में गोबर फेंक कर घर आ रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट मे आने झुलस गई। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
दो बहनों की बिजली में चपेट आने से मौत
वहीं मरदह थाना क्षेत्र के गाईं गांव में मनसा यादव (42) और दीना यादव की पुत्री कुनकुन यादव (18) दोनों देर शाम खेत में गई हुई थी। घर वापसी के दौरान बारिश होने लगी और दोनों पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह झुलस गई। दोनों को इलाज के लिए परिजन मऊ लेकर गए, जहां दोनों की मौत हो गई। मृतक कुनकुन तीन बहनों और एक भाई में दूसरी बेटी थी। इंटर की पढ़ाई कर रही थी।
आम बिनने गए किशोरी की मौत
मरदह थाना क्षेत्र के भोजापुर ग्राम पंचायत के बासीकपूरा मौजा के राम बच्चन राजभर का पुत्र गुलशन राजभर (11) तेज हवा और बारिश के दौरान पेड़ से गिरे आम इकट्ठा करने गया था। जहां आकाशीय बिजली के चपेट में आने से गुलशन की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा किशोर गौतम का बुरी तरह से झुलस गया, जिसका इलाज चल रहा है।
शनिवार की देर शाम से वर्षा ऋतु का यह पहला मौका ऐसा आया, जब पूरे जनपद में तेज हवा, चमक, गरज के साथ रुक रुक कर, कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात शुरू हो गई। वैसे तो शाम से ही जनपद के आसमान में घने बादलों का आना-जाना जारी रहा। बीते 3 दिनों से उमस भरी पुरवा हवा चलने के कारण, पसीने से तरबतर लोगों का सुख-चैन हराम रहा। लेकिन शनिवार को आसपास के जनपदों मे भी वर्षा होने के कारण, हवा में ठंड घुली रही। जिससे किसान सहित, समस्त जनपद वासियों ने राहत की सांस ली है।