औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य पैच डबलिंग कार्य के चलते 20 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिये 22 जून से 26 जून तक प्री नान इण्टरलॉक/ नान इण्टरलॉक एवं सीआरएस निरीक्षण। साथ ही औड़िहार-भटनी रेल खण्ड पर औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य पैच डबलिंग कार्य के लिये ब्लॉक लिये जाने के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन किया गया है। जो इस प्रकार हैं-
इन ट्रेनों का किया गया निरस्तीकरण-
22 से 26 जून तक चलने वाली 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
22 से 26 जून तक चलने वाली 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
22 से 26 जून तक चलने वाली 05137/05138 मऊ-प्रयागराज-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
22 से 26 जून तक चलने वाली 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
22 एवं 26 जून को चलने वाली 05427/05428 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
22 से 26 जून तक चलने वाली 05437/05438 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
22 से 26 जून तक चलने वाली 01747/01748 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ियां निरस्त रहेंगी।
22 से 26 जून तक चलने वाली 05446/05445 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
22 से 26 जून तक चलने वाली 15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
22 एवं 26 जून को चलने वाली 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
23 से 26 जून तक चलने वाली 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
21 जून को दरभंगा से चलने वाली 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 21 जून को निरस्त रहेगी।
22 जून को वाराणसी सिटी से चलने वाली 15552 वाराणसी सिटी- दरभंगा एक्सप्रेस 22 जून को निरस्त रहेगी।
22 जून को बनारस से चलने वाली गाड़ी संख्या 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 जून को निरस्त रहेगी।
22 जून को आनन्द विहार से चलने वाली गाड़ी संख्या 14008 आनन्द विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 22 जून को निरस्त रहेगी।
23 जून को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी संख्या 14007 रक्सौल- आनन्द विहार सदभावना एक्सप्रेस 23 जून को निरस्त रहेगी।
22 जून को जम्मूतवी से चलने वाली गाड़ी संख्या 14612 जम्मूतवी और गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 22 जून को निरस्त रहेगी।
23 जून को गाजीपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 14611 गाजीपुर सिटी-जम्मूतवी -एक्सप्रेस 23 जून 2023 को निरस्त रहेगी।
26 जून को प्रयागराज रामबाग से चलने वाली गाड़ी संख्या 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर - प्रयागराज रामबाग 26 जून,23 को निरस्त रहेगी।
23 जून को आनन्द विहार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22434 आनन्द विहार- गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 23 जून,2023 को निरस्त रहेगी।
24 जून को गाजीपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार एक्सप्रेस 24 जून,2023 को निरस्त रहेगी।