Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी जाकिर की 1.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी पर पुलिस प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन ने मुख्तार के करीबी जाकिर उर्फ विक्की की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे जाकिर उर्फ विक्की की 1.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है।

पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद इलाके में जाकिर की ये संपत्ति कुर्क की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की है। पुलिस ने जाकिर की ये प्रॉपर्टी सीज कर दी है। बताया जा रहा है कि सीज की गई इस संपत्ति से मदरसा चलाया जा रहा था।

जिलाधिकारी गाजीपुर ने कुर्की का आदेश दिया था

आईएस-191 गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की निवासी मुस्तफाबाद की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपए की अचल संम्पत्ति (भूमि व भवन) को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष जंगीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर ने कुर्की का आदेश दिया था।

अचल संम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया

धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत आईएस-191 गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपए की अचल संम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया।

बताया गया कि अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने व अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक, भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रिया कलाप से अर्जित बेनामी सम्पत्ति मौजा मुस्तफाबाद, शहर गाजीपुर परगना व तहसील गाजीपुर के नगरपालिका संख्या-14 व 16 में रकबा 211.03 वर्ग मीटर भूमि क्रय किया गया था।

'