Ghazipur News: गंगा में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मन्नान गंगा घाट पर आज गुरूवार को स्नान करते समय एक युवक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। जिसके चलते मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की खोजबीन में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद डूबे युवक को नदी से बाहर निकाला जा सका।
पुलिस ने डूबे युवक की पहचान के लिए उसके शव को नदी किनारे रख दिया। इसी दौरान उसके पाकेट से मिले कागजात के जरिए उसकी पहचान छोटू उर्फ अमित खत्री (32) निवासी बुद्धिपुर जमानियां कस्बा के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के पिता ने ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि उनका यह एकलौता पुत्र था,जो सहज जन सेवा केन्द्र चलाता था। आज बाजार की बंदी के चलते उनका पुत्र कुछ लोगों के साथ भीषण गर्मी का हवाला दे गंगा स्नान को गया था।पिता ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र को मना किया था, कि तुम तैरना नहीं जानते हो, गंगा के पानी में मत जाना। मगर उनका पुत्र बात को अनसुना करते हुए जल्दी आने की बात कहकर गंगा घाट की ओर स्नान करने चल दिया।
मृतक के पिता ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी थी। उसके को दो छोटे छोटे लडके है। कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि डूबे युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है।