Today Breaking News

गाजीपुर में तापमान पहुंचा 43 डिग्री, मौसम विभाग की चेतावनी- आगामी दिनों में गर्मी बढ़ेगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में झुलसाती गर्मी से लोग बेहाल हैं। दिन चढ़ते ही सूर्य की गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। लोग अपने आप को तीखी धूप से बचाते नजर आ रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम का हाल कुछ यूं ही बरकरार रहेगा।

बताया जा रहा है कि आगामी दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 39 से 43 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है। आगामी समय में हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना है। मालूम हो कि पिछले काफी दिनों से जिले में धूप के कहर से लोग जूझ रहे हैं। पिछले काफी दिनों से तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया जा रहा है। भीषण गर्मी के चलते लोग बाहर निकलने से परहेज करते दिख रहे हैं।

दोपहर के वक्त घरों में दुबके रहने की विवशता बन चुकी है। बेहद जरूरी कार्य होने पर ही लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं। इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। दोपहर में चिलचिलाती धूप और लू लोगों को बेहाल किए हुए है। रात को भी बहुत राहत नहीं मिल रही है। इस पर बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। भरी गर्मी में बिजली गुल होने से सभी परेशान हैं।

'