जब तक जिंदा है जेल में ही रहेगा माफिया मुख्तार, उम्रकैद में अंतिम सांस तक सजा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. अवधेश राय हत्याकांड में विशेष एमपी-एमएलए अदालत से मिली उम्रकैद की सजा के तहत मुख्तार अंसारी अब ताउम्र जेल में रहेगा। एडीजीसी विनय कुमार सिंह के अनुसार यह केस ‘रेयरेस्ट आफ रेयर’ श्रेणी में था। इसलिए इसमें उम्रकैद की सजा हुई। उम्रकैद में अंतिम सांस तक जेल काटने का प्रावधान है। हालांकि आचरण के आधार पर पर शासन स्तर से छूट मिल सकती है।
इधर, जेल में बंद मुख्तार अंसारी के परिवार के तीन दूसरे सदस्य भी अलग-अलग जेलों में हैं। बड़े बेटे अब्बास अंसारी पर संगीन मुकदमे दर्ज हैं, वह चित्रकूट जेल में है। कासगंज जेल में अब्बास से गैरकानूनी तरीके से मिलने के आरोप में पत्नी एवं मुख्तार की बहू निकहत अंसारी भी गिरफ्तार हुई। वह भी चित्रकूट जेल में बंद है।
गैंगस्टर मामले में गाजीपुर कोर्ट से दोषी करार दिए गए भाई अफजाल अंसारी भी जेल में हैं। उन्हें गाजीपुर जेल में रखा गया है। मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी पर भी मुकदमे हैं। फरार अफसा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है। मुख्तार के दूसरे बेटे उमर पर भी केस दर्ज है। पुलिस उसे भी तलाश रही है।