Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में पकड़े गये 5 शातिर जुआरी, 3 लाख से ज्यादा नगदी बरामद, कई फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर थाना कोतवली क्षेत्र में जुआ खेलते समय 5 शातिर जुआरी गिरफ्तार किये गए। मौके से हार-जीत की बाजी लगाते हुए 3,08,500 और जामा तलाशी में 22000 और ताश की 02 गड्डी पत्ते एवं 08 मोटर साइकिलें और 03 मोबाइल बरामद किए हैं, जबकि जुआं खिलवाने वाला मकान मालिक सहित अन्य जुआरी मौके से फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कई दिनों से भवन स्वामी गोरख बिन्द निवासी टेडवा द्वारा अपने मकान में बाहरी लोगों को बुलाकर मकान के अन्दर जीत हार की बाजी लगवाकर ताश के पत्तों से अवैध रूप से जुआ खेलते और खिलवाते हुए अवैध कमाई की जा रही है।

अफरा-तफरी का फायदा उठाकर भागे

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान टेढवा पहुंचे और जुआ खेल रहे 5 व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। अफरा-तफरी का फायदा उठाते हुए कुछ व्यक्ति भागने मे सफल रहे। भागने वाले व्यक्तियों का तीन एनड्राईड मोबाइल मौके से बरामद हुए। 500 रू के नोटों की कई गड्डी और ताश की 2 गड्डी बरामद हुई हैं।

'