Today Breaking News

Ghazipur News: मोबाइल छिनैती कर भाग रहे बदमाशों ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों ने नोनहरा थाना क्षेत्र आरीपुर चट्टी पर एक अधेड़ को टक्कर मार दी। घायल अधेड़ को लोग जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बदमाशों को नोनहरा पुलिस व एसओजी टीम ने पकड़ लिया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को कासिमाबाद की तरफ से बाइक पर सवार दो बदमाश किसी व्यक्ति का मोबाइल गाजीपुर की तरफ छीन कर भाग रहे थे। इसी बीच आरीपुर बाजार में भाला निवासी बाजार करने आए चामू उर्फ श्यामू कनौजिया (55) को टक्कर मार दी। 

लोगों ने एम्बुलेंस से चामू को जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने सूचना मिलते ही एसओजी के साथ मिलकर बदमाशों का पीछाकर गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

'