Today Breaking News

हाईकोर्ट से नहीं मिली जुगनू वालिया को राहत, मुख्तार अंसारी के सहयोगी की याचिका खारिज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. इलाहाबाद कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया की याचिका खारिज कर दी है। हाई कोर्ट ने सीजेएम कोर्ट लखनऊ के द्वारा जारी किया गया प्रोडक्शन वारंट को चुनौती देने वाली याचिका पर खारिज कर दिया है। इस मामले में जुगनू वालिया ने हाई कोर्ट न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने सुनवाई करते हुए आदेश दिया है।

पंजाब से लाया जाएगा जुगनू वालिया

लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया को पुलिस पंजाब से लखनऊ लाएगी। पुलिस की ओर से न्यायालय में वारंट-बी के लिए अर्जी दी जाएगी। न्यायालय से अनुमति लेने के बाद पुलिस आरोपित को लेने पंजाब जाएगी। जुगनू 25 अक्टूबर 2021 को हुई चिकचिक रेस्टोरेंट के मालिक जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की हत्या में फरार था।

एक लाख का ईनाम हुआ घोषित

आरोपित पर लखनऊ पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित किया था। लंबे समय से पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। जुगनू पर करीब दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित की संपत्ति भी कुर्क की गई थी। पंजाब पुलिस ने जुगनू को आर्म्स एक्ट और साजिश के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जुगनू की पंजाब में हुई गिरफ्तारी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। आरोपित अचानक से पंजाब पुलिस के हाथ कैसे लग गया, इसको लेकर भी लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं। पुलिस आरोपित को लखनऊ लेकर आने के बाद उससे सवाल करेगी। माना जा रहा है कि आरोपित को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

पंजाब के कई गैंगस्टर से संपर्क

जुगनू वालिया का संपर्क पंजाब के कई गैंगस्टर से है। रोपड़ जेल में मुख्तार अंसारी के रहने के दौरान वह तमाम गैंगस्टरों से उसकी बात कराता था। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और मुख्तार की रोपड़ जेल में कथित मुलाकात का सूत्रधार भी जुगनू वालिया बताया जाता है। पंजाब पुलिस ने उससे तमाम गैंगस्टरों से संपर्क के बारे में पूछताछ की है। इसकी जानकारी एसटीएफ से साझा की जाएगी।

लालबाग के मशहूर चाय कारोबारी को दी धमकी

जुगनू वालिया ने लालबाग इलाके के मशहूर चाय कारोबारी को भी धमकी दी थी। दरअसल, कारोबारी ने उससे कुछ रकम ब्याज पर उधार ली थी। दोनों के बीच कुछ विवाद होने पर जुगनू ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत व्यापारी ने लखनऊ पुलिस से की थी। उस पर राजधानी के थाना आलमबाग, हजरतगंज, मानकनगर में हत्या, हत्या के प्रयास, गुण्डा एक्ट समेत कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं। आलमबाग में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या के मामले में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

'