Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस फोर्स संग एसपी ने की फुट पेट्रोलिंग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बकरीद के मद्देनजर पुलिस ने बीती रात फ्लैग मार्च किया। बकरीद और सावन माह के मद्देनजर शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान पुलिस अफसरों को लोगों को मस्जिदों, ईदगाहों में ही नमाज करने का निर्देश दिया। पुलिस अफसरों ने लोगों को नियम, निर्देशों के तहत ही नमाज अदा करने और त्योहार मनाने का दिया निर्देश दिया।

बकरीद, श्रावण मास के त्योहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह एव अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न मार्गाें एवं स्थलों पर रूट मार्च कर त्योहार को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि कोई भी नये कार्य नहीं किये जायेंगे। उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए आपसी भाईचारे के साथ त्योहार को मनायें।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रूट मार्च किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी दशा में सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी, न ही कोई नई परंपरा की शुरुआत होगी। उन्होंने श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश मातहतों को दिए।

'