Today Breaking News

Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्तार के करीबी गणेश दत्त मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर आईटी कार्यालय लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों का मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

इसी के क्रम में लखनऊ इनकम टैक्स के वारंट पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा को चंदन नगर स्थित आवास से हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस की एक टीम गणेश दत्त मिश्रा को लेकर लखनऊ आईटी कार्यालय के लिए रवाना हो गई।

मुख्तार के करीबी गणेश दत्त मिश्रा से पूछताछ

मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए लखनऊ आईटी के द्वारा नोटिस भेजा गया था। लेकिन गणेश दत्त मिश्रा के द्वारा पूछताछ में सहयोग नहीं किया जा रहा था। न ही जवाब दिया जा रहा था।

आईटी ने पूछताछ के लिए किया तलब

शहर कोतवाल टीबी सिंह ने बताया कि लखनऊ कार्यालय इनकम टैक्स के द्वारा गाजीपुर सदर कोतवाली को एक नोटिस भेज कर गणेश दत्त मिश्रा को हिरासत में लेकर लखनऊ आफिस में पेश करने का आदेश दिया गया था। आईटी की नोटिस मिलने के बाद सदर कोतवाली पुलिस द्वारा चंदन नगर स्थित गणेश दत्त मिश्रा के आवास से उनको कोतवाली ले आकर एक दरोगा और दो सिपाहियों की सुरक्षा के साथ इनकम टैक्स कार्यालय लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

कुछ दिन पूर्व गणेश दत्त मिश्रा की कपूरपुर में एक अवैध प्रॉपर्टी को ईडी ने कुर्क किया था। इसके अलावा चंदन नगर स्थित बहुमंजिला इमारत को पहले ही जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया जा चुका है। इसके बाद आईटी ने पूछताछ के लिए तलब किया है।

'