Today Breaking News

सैदपुर यूनियन बैंक में कैश काउंटर पर ब्लेड से झोला काटकर ₹20 हजार चोरी, जांच में जुटी पुलिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर यूनियन बैंक (union bank of india saidpur) की शाखा में दोपहर को पैसा जमा करने पहुंचे एक व्यापारी के बैग को ब्लेड से काट कर, दो चोरों ने उसमें से लगभग ₹20 हजार चोरी कर लिया। इसके बाद दोनों तेजी से बैंक से बाहर निकल गए। जब व्यापारी अपना पैसा जमा करने कैश काउंटर पर पहुंचा, तो देखा उसका बैग एक तरफ से फटा है। पैसा चेक किया, तो उसमें से नोटों की कुछ गड्डियां गायब मिलीं। इस पर पीड़ित ने 112 नंबर पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर तत्काल घटना की सूचना दिया।

गौरतलब है कि सैदपुर क्षेत्र के सिधौना गांव निवासी अनिल गुप्ता सैदपुर नगर में सब्जी मंडी के पास सुनील किराना स्टोर के नाम से दुकान संचालित करते हैं। बुधवार की दोपहर को अनिल दुकान की बिक्री का लगभग ₹1 लाख 62 हजार रुपया बैग में रखकर, उसे यूनियन बैंक में जमा कराने के लिए पहुंचे। जिसमें 100, 200, 500 और 2000 के नोट थे। जिसे अलग अलग कर, रबड़ लगा के रखा गया था। कैश जमा काउंटर पर खड़े रहने के कुछ देर बाद जब अनिल ने अपना बैग उठाकर जमा करने के लिए उसमें से पैसे निकाले, तो उसे 5 सौ के 27 और 2 हजार के 3 नोट गायब मिले। देखा तो झोला एक तरफ से फटा मिला।

सीसीटीवी फुटेज से दो संदिग्ध युवकों को चिह्नित किया

पीड़ित ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर और बैंक मैनेजर से मिल कर दिया। इसके बाद बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। जिसमें कैश काउंटर के पास घटना को अंजाम देने वाले दो संदिग्ध युवकों को चिन्हित किया गया।

घटना के कुछ देर बाद बैंक पहुंची पुलिस ने पीड़ित अनिल कुमार गुप्ता से पूछताछ किया और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज राम कुमार दुबे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है।

'