ग़ाज़ीपुर में लू लगने से पुलिस दीवान की मौत, बैंक ड्यूटी के दौरान तबीयत हुई खराब
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आग उगलती तीखी धूप और चमड़ी झुलसा देने वाली पछुआ हवा के बीच, सैदपुर कोतवाली पर तैनात दीवान की लू लगने से मौत हो गई। वाराणसी में मृत दीवान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दिवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचाया। जहां मृत दीवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर, उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
गौरतलब है कि मिर्जापुर जनपद निवासी उमाशंकर यादव बीते लगभग 2 वर्ष से सैदपुर कोतवाली पर दीवान के पद पर कार्यरत थे। 1 दिन पूर्व बैंक ड्यूटी के दौरान दीवान की हालत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें डॉक्टर को दिखाकर कुछ दवा दिलाई गईं। लेकिन इससे दीवान की हालत में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद बीते गुरुवार की शाम दीवान को गंभीर अवस्था में सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें हायर मेडिकल सेंटर वाराणसी स्थित बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है।
पैतृक गांव में मृत दीवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई
इलाज के दौरान बीती रात दीवान की मौत हो गई। दीवान के मौत की खबर सुनते ही सैदपुर थाने के पुलिसकर्मियों में शोक की लहर फैल गई। वाराणसी में ही मृत दीवान का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद वाराणसी से दीवान के शव को पुलिसकर्मियों ने उनके घर मिर्जापुर पहुंचाया।
शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा मृत दीवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर, श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मृत दीवान के शोक संतृप्त परिजन रोते बिलखते रहे।