गाजीपुर में अग्रवाल स्वीट महुआबाग और उसके गोदाम पर GST की टीम ने डाली रेड
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में व्यापारियों के द्वारा जीएसटी चोरी के मामले लगातार आ रहे हैं। जिसको लेकर विभाग काफी गंभीर हो गया है और कर चोरी रोकने को लेकर लगातार कवायद की जा रही है। इसी तरह की गड़बड़ी की सूचना पर गाजीपुर धमकी स्टेट जीएसटी की टीम ने जिले के मशहूर अग्रवाल स्वीट एवं रसोई पर रेड की।
अनियमितता की जांच करने आज वाराणसी की द्वितीय इकाई के स्टेट जीएसटी एडिशनल कमिश्नर ने प्रतिष्ठान और गोदाम पर छापेमारी की। यहां पर टीम के द्वारा इनके प्रत्येक सामान के लिस्टिंग की गई और लिस्टिंग के बाद इनके द्वारा जो भी बिक्री की गई है। उसके कागजात का मिलान जीएसटी विभाग के अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। जीएसटी के अधिकारियों की बात माने तो छापेमारी की कार्रवाई में लखनऊ जीएसटी कमिश्नर के भी आने की उम्मीद है।
जांच करती टीम
विभाग के अफसर कागजातों की जांच पड़ताल कर रहे हैं। शहर के महुआबाग में अग्रवाल स्वीट हाउस की दुकान है। जबकि शहर के टेढ़ी बाजार में गोदाम है।जीएसटी की टीम ने दोनों स्थानों पर छापा मारा है। जहां टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।