Today Breaking News

Ghazipur News: दिसंबर में पीएम मोदी करेंगे ताड़ीघाट-गाजीपुर रेल परियोजना का लोकार्पण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने ताड़ीघाट-मऊ नई रेल परियोजना का निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने घाट स्टेशन पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किए। अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर 2023 तक निर्माण पूर्ण हो जाएगा। इस पर प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि दिसम्बर नहीं, नवम्बर माह में ही इसे पूर्ण कर लिया जाए, ताकि दिसंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महत्वाकांक्षी परियोजना को देश को समर्पित कर सकें। 

मंगलवार को मंत्री प्रभारी मंत्री घाट स्टेशन स्थित आरवीएनएल के गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्हें प्रोजेक्ट के माध्यम से इंजीनियरों ने प्रजेंटेशन दिया। इसके बाद उनका काफिला रेल सह सडक पुल पर पहुंचा। जहां उन्होंने बाकायदा ट्राली व पैदल रेल व सड़क पुल के ऊपरी छोर पर पहुंचकर अवलोकन किया। 

प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि हम लोग विकास को तीर्थ मानते हैं। केवल मंदिर, मस्जिद ही तीर्थ नहीं है, बल्कि विकास का माॅडल तीर्थ का स्थान है। विकास होता है तो आम जनता, देश का भला होता है। हम विकास का दर्शन करते हैं। इसका भाव यह है यह जल्द बने और देश को लाभ मिले। 

कहा कि तत्कालीन सांसद विश्वनाथ सिंह गहमरी की मांग पर पटेल आयोग का गठन हुआ। जिसके बाद इस महत्वपूर्ण परियोजना का शुभारंभ हुआ जो अब बहुत जल्द जनता को समर्पित की जाएगी। कहा कि कोरोना के कारण थोड़ी देर हुई है, लेकिन अब काम तेज से चल रहा है। शीघ्र ही यह जनता काे समर्पित होगा।

इस मौके पर डीएम आर्यका अखौरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सुधीर केशरी, जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट के वाइस प्रेसीडेंट अश्वनी कुमार, सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, सीओ विधि भूषण मौर्य, आरवीएनएल के पीडी जीवेश ठाकुर, मैनेजर पीके सिंह, डिप्टी मैनेजर रितेश कुमार, अजय राय, सुनील सिंह आदि रहे।

'