गाजीपुर में धड़ल्ले से चल रहा बालू माफियाओं का खेल, शोपीस बना हाइटगेज बैरियर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर में पुलिस प्रशासन की मिली भगत से गहमर थाना क्षेत्र के बारा-कर्मनाशा पुल से प्रतिबंध के बाद भी ओवरलोडिंग का धंधा जोरो पर धडल्ले से जारी है। इसके लिए पडोसी राज्य बिहार के सीमा पर स्थित पुल इस धंधे में लिप्त लोगों के लिए काफी मुफिद साबित हो रहा है। ओवरलोडिंग रोकने के लिए कर्मनाशा पुल पर लगाए गये लोहे का हाइटगेज वैरियर भी पूरी तरह से शोपीश साबित हो रहा है।
गहमर थाना क्षेत्र के बिहार बॉर्डर स्थित बारा-कर्मनाशा पुल पर ओवरलोड वाहनों का संचालन बदस्तूर जारी है। शासन के द्वारा पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए हाइट गेज बैरियर लगाते हुए ओवरलोड वाहनों का संचालन पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन रात के अंधेरे में बालू माफियाओं के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से ओवरलोड वाहनों का संचालन किया जा रहा है।
पुलिस की मिलीभगत से बालू माफियाओं का चल रहा गोरखधंधा
लोगों की माने तो बिना पुलिस की मिलीभगत के बालू माफियाओं का यह गोरखधंधा फल-फूल नहीं सकता। पिछले माह जिला अधिकारी के द्वारा बिहार बॉर्डर का निरीक्षण कर पुलिस पिकेट और चौकी के पास सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया था। वही एआरटीओ और उप जिलाधिकारी के द्वारा भी समय-समय पर अभियान चलाते हुए ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की जाती है बावजूद इसके बालू माफियाओं के द्वारा "तू डाल डाल मैं पात पात" के तहत नियमो को ताक पर रखकर रात के अंधेरे मे ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को पास कराया जाता है।
इस संबंध में एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। शिकायत मिली है तो औचक निरीक्षण कर संबंधित दोषियों और वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।