गाजीपुर शहर के कई मोहल्लों में छापेमारी के दौरान 48 लोगों पर FIR, कटियाबाजों में अफरा-तफरी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भीषण गर्मी के वजह से बिजली फाल्ट और लाइन लास की शिकायत पर बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम द्वारा रेड की गई। छापेमारी में 48 घरों में कटिया कनेक्शन और मीटर से बाईपास कनेक्शन कर बिजली चोरी करते पकड़े गया। बिजली चोरी में पकड़े गए लोगो के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में विजिलेंस थाना रौजा में एफआईआर दर्ज कराया गया।
दरअसल ग़ाज़ीपुर सदर (Ghazipur City News) कोतवाली क्षेत्र के कागदीमोहल्ला समेत आधा दर्जन से ज्यादा मोहल्लों में बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम के द्वारा कटियामार कनेक्शन और मीटर से बाईपास कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ रेड किया गया। एसडीओ टाऊन सुधीर कुमार एवं विजिलेंस इंस्पेक्टर धनंजय यादव व जेई पंकज चौहान के नेतृत्व में कटियाबाजो और मीटर से बाईपास कर विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया गया।
शहर के कई फीडर व मोहल्ला हाई लाइन लांस में
इस दौरान सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि शहर के कई फीडर व मोहल्ला हाई लाइन लांस में है, जिससे आए दिन ट्रांसफार्मर जलना, तार टूटना, लो वोल्टेज की समस्या पैदा हो रही थी। इसी कड़ी में आज रेड किया गया। जिसमे 48 लोग मौके पर विद्युत चोरी करते हुए पाए गए। उन सभी लोगो के खिलाफ विद्युत चोरी में बिजिलेंस थाने पर मुकदमा करवाया गया।