ग़ाज़ीपुर के प्रवीण यादव की बीएसएफ में भर्ती की दौड़ के दौरान मौत, गांव में कोहराम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के एक युवक की बीएसएफ में भर्ती की दौड़ के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को मृत युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया। दौड़ लगाते हुए वह ग्राउंड में गिरकर बेहोश हो गया था।
कासिमाबाद के मुसल्लहपुर गांव निवासी महेश सिंह यादव का छोटा बेटा प्रवीण यादव (19) का सेना के बीएसएफ ट्रेडमैन का फिजिकल 13 जून को था। इसके लिए घर से 11 जून की शाम को दिल्ली छावड़ा कैम्प के लिए निकला था। 12 जून को दिल्ली पहुंचा जहां 13 जून को दोपहर में प्रवीण यादव फिजिकल टेस्ट के दौरान दौड़ पूरी करते ही ग्राउंड में गिर गया और बेहोश हो गया।
परिजनों ने बताया की प्रवीण को बोर्ड टीम के द्वारा इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। 13 जून को बीएसएफ टीम के द्वारा परिजनों को घटना को लेकर अवगत कराया गया। तब परिजन रोते बिलखते कैंप पहुंचे। परिजनों ने बताया की बीएसएफ के अधिकारियों की देखरेख में मृत युवक का पीएम कराया गया। शुक्रवार को मृतक प्रवीण यादव का शव घर पहुंचते ही गांव में मातम छा गया।
प्रवीण |
भाई के साथ भर्ती की कर रहा था तैयारी
मृतक दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। बड़ी बहन अर्चना यादव का शादी हो चुकी है। बड़ा भाई शैलेश भी भर्ती की तैयारी में जुटा है। परिजनों ने बताया कि प्रवीण यादव इंटर की परीक्षा पास के बाद सेना में भर्ती की इच्छा थी। इसको लेकर दोनों भाई साथ साथ में तैयारी करते थे। एक साल की तैयारी के बाद बीएसएफ ट्रेडमैन की पहली भर्ती के लिए गया हुआ था। मृतक प्रवीण यादव की मौत को लेकर पिता महेश यादव और मां सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।