गाजीपुर में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, चंद्रशेखर आजाद 'रावण' को जेड प्लस सिक्योरिटी देने की मांग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण पर हुए हमले के बाद गाजीपुर में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण के काफिले पर बुधवार, 28 जून को हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था। उन पर ये हमला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देवबंद में हुआ। उनके पेट को गोली छूकर निकली है। हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपने नेता पर हुए हमले के बाद आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जाहिर किया है। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी के नेता और कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
भीम आर्मी के पूर्वांचल प्रभारी विनय सागर ने कहा कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण के ऊपर कातिलाना हमला हुआ है। इसके विरोध में आज गाजीपुर में हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे प्रदर्शन में आरएलडी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमलावरों की गिरफ्तारी हो और चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।