Today Breaking News

गाजीपुर में शासन के निर्देश पर 15 जून से 15 अक्टूबर तक पीपापुल से आवागमन बंद रहेगा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप गंगा नदी पर स्थित पीपापुल को जलस्तर के सम्भावित बढ़ाव एवं मानसून के दस्तक दे‌ने की आशंका को देखते हुए शासन के निर्देश पर 15 जून से 15 अक्टूबर तक आवागमन बंद कर दिया गया है।

जिसके बाद रेत में बिछाई गई लोहे की प्लेटो व पीपा को हटाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। इसके चलते राहगीरों को अब आवागमन का एकमात्र सहारा नाव ही बचा है। दो तहसील को जोड़ने वाले पीपापुल के बंद होने से ग्रामीणों, किसानों, व्यापारियों सहित अन्य लोगों को अब 30 किमी से अधिक की दूरी तय करनी पड रही है। इन चार महीनों तक लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पडेगी। 

ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकार इस जगह जल्द पक्का पुल का निर्माण करवा दें तो लोगों का पूरे साल आवागमन अनवरत बना रहेगा। जिसका लाभ क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों को मिल सकेगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस पीपापुल का निर्माण काफी सालों पहले तत्कालीन लोनिवि मंत्री ने क्षेत्र की जनता को हो रहे समस्याओं व उनकी मांग को देखते हुए इसकी आधार शिला रखी थी। मगर इसका लाभ विभागीय उदासीनता के कारण लोगों को पूरी तरह से नहीं मिल पाता है।

चार महीनें बाद 15 अक्टूबर को दोबारा होगा चालू

एप्रोच क्षतिग्रस्त तो कभी मालवाहक जलपोतों के आवागमन के चलते आए दिन इसे खोल दिया जाता है। जिसे दोबारा जोड़ने में कई हफ्ते लग जाते है। लोगों ने कहा कि अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा इसका कोई स्थाई समाधान निकालते तो लोगों को समस्याओं से नहीं जूझना पडता। इस सम्बन्ध में लोनिवि खंड तृतीय के अवर अभियंता महेन्द्र मौर्य ने बताया कि हर साल मानसून को देखते हुए पंद्रह जून को पीपापुल खोल दिया जाता है,जिसके चार महीनें बाद 15 अक्टूबर को दोबारा चालू कर दिया जाता है।

'