Today Breaking News

बिरनो थानाध्यक्ष को धमका रहा दबंग लगा गिड़गिड़ाने - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिरनो थाना के डांडीकला गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर हास्यास्पद स्थित उतपन्न हो गयी। टोल प्लाजा पर टोल वसूली कर रहे कर्मचारियों को चार पहिया वाहन चालक डरा धमका रहा था। टोल कर्मियों को धमकाते हुए गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। 

इसी दौरान सादे ड्रेस में बिरनो थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह टोल प्लाजा पर मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने ऐसा करने से मना किया तो दबंग उनसे भी उलझ गया। 

इस दौरान उक्त दबंग को किसी ने सादे ड्रेस में बिरनो थानाध्यक्ष के होने की बात बताई तो रंगबाजी कर रहे दबंग की हालत खस्ता हो गयी। थानाध्यक्ष के हाथ जोड़ने पैर पकड़ने के साथ गिड़गिड़ाने लगा। थानाध्यक्ष ने भविष्य में ऐसी हरकत न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

 
 '