Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में डीएम-एसपी और एमएलसी ने अधिकारियों और कर्मचारियों संग किया योगाभ्यास

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस "हर आंगन योग" के अवसर पर जिले में जगह जगह योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में पुलिस लाइन गाजीपुर में योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इसके बाद एमएलसी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा योग प्रशिक्षकों की देखरेख में योगाभ्यास किया गया। योगाभ्यास में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण, विभिन्न संस्थाओं के लोग तथा बच्चे शामिल थें। अंत में योगाभ्यास से होने वाले लाभों के बारे में सभी को बताया गया।

गाजीपुर के चिकित्सकों ने भी किया योगाभ्यास

दूसरी ओर जनपद के चिकित्सा संवर्ग की पहचान ज्वाइंट मेडिकल फ़ोरम (JMF) ग़ाज़ीपुर के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन लंका मैदान स्थित रामजानकी विद्यालय में सम्पन्न हुआ। योग शिविर का उद्घाटन संस्था के संरक्षक डॉ0 ए0के0 मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में योग से सम्बंधित जानकारी प्रशिक्षक के रूप में डॉ0 बच्चन यादव ने दिया तथा उपसस्थित समूह को योग कराया।

शिविर में संस्था के जिलाध्यक्ष व डॉ0 जे0एस0 राय ने बताया कि योग हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है तथा यह निरोग रहने के लिए अत्यावश्यक है। संस्था के सचिव डॉ0 जे0के0 यादव ने कहा कि हमें रोज़ाना कम से कम आधे घण्टे योग करना चाहिए, जिससे उच्च रक्तचाप, डायबिटीज़, मानसिक रोग इत्यादि में बहुत लाभ मिलता है।

ये लोग रहे मौजूद

संस्था के संयोजक डॉ0 राजेश सिंह ने कहा कि JMF चिकित्सा संवर्ग की पहचान है और हमारी संस्था हर अच्छे कार्य व जनहित के मुद्दों पर आगे रहती है तथा इस योगाभ्यास को आगे भी चलना चाहिए जिससे हम स्वयं समेत अन्य लोगों को भी लाभान्वित कर सकें। योग शिविर में मुख्य रूप से डॉ0 राजेश राय, डॉ0 मृत्युंजय सिंह, आर0एम0 राय, संजय विश्वकर्मा, निकेत तिवारी, मो0 अफ़ज़ल, ओम जी इत्यादि उपस्थित रहे।

मदरसे में भीम मनाया गया योग दिवस

वहीं मदरसा दारुल उलूम कादरिया में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का कार्यक्रम कुरान की तिलावत के साथ शुरू किया गया। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के कार्यक्रम में मदरसे से जुड़े हुए सभी छात्रों के साथ ही टीचर और अन्य लोगों ने योगा किया। इस योगा के दौरान बताया गया कि हम मुसलमान नमाज पढ़ते हैं और नमाज के दौरान हम कई तरह के सजदे भी करते हैं और इसी सजदा में योग भी छिपा हुआ है।

यानी कि कोई भी मुसलमान यदि पांच वक्त का नमाज पढता है तो वह प्रतिदिन 5 बार योगा करता है और ऐसे लोग निरोग भी रहते हैं। दारुल उलूम कादरिया के प्रिंसिपल ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में उनके मदरसे में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का कार्यक्रम किया गया, जिसमें कई तरह के योगा कराए गए।

ग्रामीण इलाकों मैं भी मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भदौरा ब्लाक परिसर में खंड विकास अधिकारी राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योग गुरु श्रीनिवास कुशवाहा ने मौजूद अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य लोगों को योग के विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी दी।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनजगरुकता के तहत तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का अयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग के विभिन्न आसन के बारे में योग गुरु के द्वारा जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें उसका अभ्यास भी कराया गया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, सचिव संगीता कुशवाहा, नितेश सिंह आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

'