गाजीपुर में भारी बारिश के चलते डूबा प्रकाशनगर पावर हाउस, आधे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शहर की लगभग आधी आबादी को विद्युत आपूर्ति करने वाला प्रकाश नगर पावर हाउस भारी बारिश के चलते डूब गया। जिसके कारण इस उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति कई घंटों के लिए ठप कर दी गई। जिससे लगभग आधे शहर की बिजली गुल हो गई। बिजली नहीं होने से लोग परेशान रहे। फिलहाल बिजली विभाग पम्प लगाकर पानी निकालने की कवायद में जुटा रहा।
मालूम हो कि लगभग हर साल बारिश के दिनों में प्रकाश नगर पावर हाउस डूब जाता है। शहर वासियों को बिजली समस्या झेलनी पड़ती है। सालों से चली आ रही इस समस्या को लेकर एक तरफ जहां विभाग उदासीन है। वहीं जिला प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है। नतीजतन हर साल बारिश के दिनों में भारी जलजमाव के चलते शहर की लगभग आधी आबादी को पावर कट का सामना करना पड़ता है।
अवर अभियंता अविनाश ने बताया कि इस पावर हाउस से चार बिजली फीडरों के जरिए शहर के एक बड़े हिस्से को पावर सप्लाई दी जाती है। जिसमें दर्जनों मोहल्ले शामिल है। भारी बारिश के कारण पूरे पावर हाउस परिसर में घुटने तक जलजमाव हो गया। जिसके चलते विद्युत आपूर्ति दोपहर से ठप कर दी गई। पंप के जरिए पानी निकालने की कार्रवाई जारी है। पानी निकलने के बाद ही आपूर्ति सुचारू ढंग से की जा सकेगी।
गाजीपुर में लगभग आधे शहर को विद्युत आपूर्ति देने वाला तीन दशक पूर्व बना पावर हाउस आज बदहाली के कगार पर है। जिसके चलते शहर वासियों को प्रतिदिन विद्युत कटौती की समस्या से रूबरू होना पड़ता है। 1989 में बने इस पावर हाउस में जहां हर साल बरसात में पानी टपकता है। पानी में डूब जाने के कारण लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति ठप करनी पड़ती है। लेकिन जिम्मेदार अफसर इस समस्या को लेकर उदासीन बने हुए हैं।