Ghazipur News: जमीन के विवाद में पड़ोसियों ने पिता-पुत्री को पीटा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के चकमकपुर गांव में बृहस्पतिवार को जमीन के विवाद को लेकर पड़ोसियों में मारपीट हो गई। इस दौरान पिता-पुत्री घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट लगने से पुत्री अचेत हो गई।
पीड़ित मुसाफिर राजभर ने बताया कि घर के चारों तरफ बारजा निकालने के लिए जमीन छोड़ा है। सुबह पड़ोसी घर से सटाकर गड्ढा खोदने लगे। इसका विरोध किया गया तो पड़ोसी और उसके घर की महिलाएं लाठी-डंडा लेकर घर पहुंचे और मारने- पीटने लगे।
बीच-बचाव करने आई पुत्री करीना के सिर पर लाठी मारकर घायल कर दिया। सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गई। पीड़ितों ने थाना पहुंचकर पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मागतपुर भेज दिया गया है।
ढलाई के लिए सामान नहीं मिलने पर मारपीट
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवी गांव के पास स्थित बिल्डिंग मेटैरियल दुकान पर पैसा जमा करने के बाद भी ढलाई के दिन सामान न जाने को लेकर दुकानदार और ग्राहक में बुधवार की देर शाम कहासुनी के साथ मारपीट हो गई। बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर चार का शांतिभंग में चालान कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि प्यारेलाल ने सात माह पूर्व भवन निर्माण के सामग्री के नाम पर दुकानदार को एक लाख 40 हजार रुपये दिए थे। इसमें से एक लाख 34 हजार सामान आया था। बुधवार को छत की ढलाई के दौरान जब दुकानदार से सामान भेजने की बात की तो ट्रैक्टर चालक की पत्नी की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए सामान नहीं भेजा गया।
इस पर प्यारेलाल चौहान गांव के ही एक युवक को साथ लेकर दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से गाली गलौज की। वहां से घर लौट रहे प्यारेलाल को रोकर दुकानदार ने मारपीटकर घायल कर दिया। इस मामले में प्यारेलाल और दुकानदार अनिल यादव ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने एक पक्ष के प्यारेलाल चौहान, रिंटू सिंह और दूसरे पक्ष के अनिल यादव और सोनू यादव का शांति भंग में चालान कर दिया। इस संबंध में अशोक मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों से चार लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।