जहरीली ताड़ी पीने से मासूम बच्चे की मौत, 3 लोगों की हालत गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जनपद में जहरीली ताड़ी पीने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ताड़ी विक्रेता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना कोपागंज प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन इस मामले में अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी तरफ अस्पताल में भर्ती 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों की तबीयत खराब होने पर गांव के लोगों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा भी प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
इसके बाद शहर के निजी अस्पताल में तीनों का उपचार चल रहा है। निजी अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से उनकी हालत खराब हो गई है। घर के लोग बता रहे हैं कि ताड़ी पीने से ऐसा हुआ है। हालत खराब होने पर इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।
गांव के लोगों ने बताया कि लगभग 15 माह के आयुष को लाड प्यार में इन लोगों ने ताड़ी पिला दिया, ताड़ी पीने के बाद बच्चे की तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में उसको स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां से तुरंत रेफर कर दिया गया। जिसके बाद बच्चे को लेकर हम लोग जिला अस्पताल पहुंचे वहां से भी रेफर कर दिया गया। वाराणसी ले जाते हुए रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई।
इधर तीन लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जिसमें अशोक कुमार (42), लालधर (45) और अशोक कुमार (40) शामिल है। जिनका शहर के दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।