Today Breaking News

छपरा-LTT वाया गोरखपुर और गोरखपुर- बांद्रा चलाई जाएगी नई ट्रेन, देखें शेड्यूल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. मुबंई जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। गोरखपुर से मुबंई के लिए दो समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिससे कि यात्रियों को ट्रेनों में टिकटों के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पहली ट्रेन नंबर 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाया गोरखपुर 30 जून को चलाई जाएगी। जबकि, ट्रेन नंबर 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान वाया गोरखपुर समर स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 2 जुलाई को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में एसी थ्री टियर एकनाॅमी क्लास के कुल 18 कोच लगेंगे।


गोरखपुर से टाइमिंग

इस ट्रेन की टाइमिंग छपरा से 16.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 17.25 बजे, देवरिया सदर से 18.50 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोण्डा से 23.20 बजे दूसरे दिन बादशाहनगर से 01.43 बजे, ऐशबाग से 02.20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.15 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 06.05 बजे, रगौल से 06.25 बजे, बांदा से 07.45 बजे, चित्रकूट धाम से 08.47 बजे, सतना से 12.15 बजे, कटनी से 13.45 बजे, जबलपुर से 16.15 बजे, इटारसी से 20.05 बजे तीसरे दिन भुसावल से 00.15 बजे, नासिक रोड से 03.35 बजे और कल्याण से 06.30 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुंचेगी।

LTT से टाइमिंग

जबकि, LTT से इस ट्रेन की टाइमिंग 12.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 13.20 बजे, नासिक रोड से 16.10 बजे, भुसावल से 19.35 बजे दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, जबलपुर से 04.45 बजे, कटनी से 06.35 बजे, सतना से 08.35 बजे, चित्रकूट धाम से 12.42 बजे, बांदा से 14.05 बजे, रागौल से 14.45 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 15.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.50 बजे, ऐशबाग से 19.25 बजे, बादशाहनगर से 19.47 बजे, गोण्डा से 21.55 बजे, बस्ती से 23.10 बजे, खलीलाबाद से 23.35 बजे तीसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे और देवरिया सदर से 01.40 बजे छूटकर सीवान 03.15 बजे पहुंचेगी।

चलाई जाएगी गोरखपुर-बांद्रा समर स्पेशल

वहीं, दूसरी ट्रेन नंबर 05053-05054 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल गोरखपुर से 30 जून को और बान्द्रा टर्मिनस से 1 जुलाई3 को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में जनरल सकेंड क्लास के कुल 20 कोच लगेंगे। इनमें 16 कोच रिजर्वेशन और 3 कोच जनरल क्लास के होंगे।

गोरखपुर से टाइमिंग

इस ट्रेन की टाइमिंग गोरखपुर से 09.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 10.10 बजे, बस्ती से 10.40 बजे, गोण्डा से 12.00 बजे, बादशाहनगर से 14.02 बजे, ऐशबाग से 14.40 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 16.10 बजे, टुण्डला से 19.15 बजे, आगरा फोर्ट से 19.55 बजे, गंगापुर सिटी से 22.55 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.05 बजे, रतलाम से 06.25 बजे, वडोदरा से 10.30 बजे, सूरत से 12.28 बजे, वापी से 13.32 बजे और बोरीवली से 15ण्07 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 16.00 बजे पहुंचेगी।

बांद्रा से टाइमिंग

जबकि, इस ट्रेन की टाइमिंग बांद्रा टर्मिनस से 22.45 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 23.28 बजे, दूसरे दिन वापी से 01.12 बजे, सूरत से 02.55 बजे, वडोदरा से 05.00 बजे, रतलाम से 08.45 बजे, कोटा से 12.45 बजे, गंगापुर सिटी से 14.50 बजे, आगरा फोर्ट से 17.40 बजे, टुण्डला से 18.15 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.10 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 00.55 बजे, बादशाहनगर से 01.20 बजे, गोण्डा से 03.30 बजे, बस्ती से 04.45 बजे और खलीलाबाद से 05.15 बजे छूटकर गोरखपुर से 06.25 बजे पहुंचेगी।

'