Today Breaking News

मऊ कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी की पेशी आज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को मऊ के MP/MLA कोर्ट में उमर अंसारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में सुनवाई के बाद गैर जमानती वारंट जारी किया था। वहीं सदर विधानसभा से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की मऊ कोर्ट में आचार संहिता उल्लंघन समेत कुल 4 मामलों में ट्रायल चल रहा है।

आचार संहिता उल्लंघन केस में पिछले शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सदर विधायक और उमर अंसारी के बड़े भाई अब्बास अंसारी की पेशी हुई थी। इस केस में अब्बास और उमर समेत 9 आरोपियों पर आरोप तय किए जाने हैं। 13 जून यानी आज इस मामले की सुनवाई होनी है। मंगलवार को मऊ के MP/MLA कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक अब्बास अंसारी की पेशी की जाएगी।

मऊ कोर्ट में अब्बास अंसारी के 4 मामलों में ट्रायल चल रहा है। विधायक अब्बास अंसारी के तीन केसों में उमर अंसारी की अनुपस्थिति के कारण आरोप तय नहीं हो पा रहे हैं। मऊ के MP/MLA कोर्ट श्वेता चौधरी ने उमर के खिलाफ कई मामलों में गैर जमानती वारंट जारी किया है। अब कोर्ट ने 20 जून को सुनवाई के दौरान उमर को पेश करने का आदेश जारी किया है। अब देखना होगा कि पुलिस उमर अंसारी को कोर्ट में पेश कर पाती है या नहीं।

आपको बता दें कि आचार संहिता केस में आरोप है कि सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने 27 फरवरी 2022 को बिना अनुमति के रोड-शो का आयोजन किया था। इस मामले में विवेचना के बाद दोनों भाइयों को आरोपी बनाया गया है। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी 10 मार्च 2022 को समर्थकों के साथ अब्बास अंसारी पर विजय जुलूस निकालने का आरोप लगा है।

पुलिस की ओर से दर्ज केस में विधायक अब्बास अंसारी, उमर अंसारी, मंसूर अंसारी आदि के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में भेजा गया था। मऊ जनपद के सदर विधानसभा से विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों को देख लेने के बयान के बाद चर्चा तेज हुई थी। अब देखना यह होगा कि मऊ के MP/MLA कोर्ट में विधायक अब्बास अंसारी की पेशी के बाद क्या फैसला आता है।

'